पीएम आवास योजना के तहत पक्‍का मकान बन जाने से काफी प्रसन्‍न है रामलाल

Shares

पीएम आवास योजना के तहत पक्‍का मकान बन जाने से काफी प्रसन्‍न है रामलाल

नीमच जिले के जनपद नीमच की ग्राम पंचायत घसुण्‍डी जागीर निवासी रामलाल पिता शंभुलाल अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ जीवन यापन करता था। कच्‍चें मकान में बरसात में छत से पानी टपकने की समस्‍या रहती थी। वर्षा ऋतु में जहरीले जीव जन्‍तुओं का डर भी रहता था। रामलाल ने भी अपने पक्‍के मकान का सपना संजोये रखा था।  मगर कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते पक्‍का मकान बनाना बहुत कठिन लग रहा था।

       ऐसे में रामलाल के पक्‍के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा करने में काफी सहायता मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्‍वीकृत होकर, रामलाल का भी पक्‍का मकान बन गया है। पिछले दिनों विधायक श्री दिलीप सिह परिहार , जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रामलाल के प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया। अब रामलाल अपने स्‍वयं के मकान में आराम से रह सकेगा। पक्‍के मकान की सुविधा मिलने पर रामलाल प्रदेश सरकार और मुख्‍यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी को आवास योजना का लाभ दिलाने पर धन्‍यवाद दे रहा है।

    इसी तरह घसुण्‍डी जागीर निवासी आशाराम एवं राधाकिशन को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है। इस योजना के तहत इन हितग्राहियों को पक्‍का मकान बनाने के लिए प्रत्‍येक को एक लाख 20 हजार रूपये तथा नरेगा योजना के तहत 90 दिवस की मजदूरी का भुगतान भी शासन व्‍दारा किया गया है।

ये भी पढ़े –जल जीवन मिशन से खुश है मेघपुरा के ग्रामीण, मिल रहा है पर्याप्‍त पेयजल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment