1st पैफी अंडर-9 एवं 7 आयु वर्ग में तैराकी चैंपियनशिप का शानदार आयोजन
नीमच के नन्हे तैराक नमन, यशवी ,छवी , सिद्धिका, बाबू , भानु और शौर्य ने किया सबको मंत्रमुग्ध
नीमच – फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के नीमच चैप्टर द्वारा पहली बार अंडर-9 एवं अंडर-7 आयु वर्ग के लिए आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में नीमच के नन्हे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल्स की झड़ी लगा दी। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक दक्षता, आत्मविश्वास एवं खेल भावना का विकास करना था।
नन्हे खिलाड़ियो का प्रदर्शन इस तरह रहा-
जिसमे अंडर 7 वर्ष गर्ल्स में यशवी नितेश शर्मा ने अपने सभी 6 इवेंट में गोल्ड मैडल जीत संबको अचंभित कर दिया ।
अंडर 7 वर्ष बालक वर्ग में शौर्य धीरेंद्र गहलोत ने 4 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किए, जयवर्धन कक्कड़ ने 2 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल लिए,नमन सिंह 1 ब्रोंज इनके अलावा सोहम मूलचंदानी, श्रेष्ठ वर्धन , तनुश मित्तल ने भी अपना बेस्ट दिया।
अंडर 9 वर्ष गर्ल्स वर्ग में सिद्धिका राजेन्द्र यादव ने 4 गोल्ड 4 सिल्वर मेडल पर कब्जा किया तथा
छवि कालू बैरागी ने 4 गोल्ड तथा 4 सिल्वर मैडल पर कब्जा किया , इसके अलावा पहली बार खेले बच्चो में प्रकृति पाटीदार ने 1गोल्ड 1 ब्रोंज ,अनायास गायकवाड़ को 1 गोल्ड,यति सेन को 2 सिल्वर 1 ब्रोंज, रिद्धि साहू को 1 ब्रोज,महिरा चौधरी को 2 ब्रोंज, जाह्नवी परवानी को 1 ब्रोंज, प्रेक्षा जैन ने पहली बार पार्टिसिपेट किया तथा भाव्यांशी शर्मा रतलाम ने भी अपना बेहतर दिया।
अंडर 9 वर्ष नमन संजय गहलोत ने भी अपने सभी इवेंट में मैडल छीन कर अपनी झोली में डाले । नमन ने 7 गोल्ड और 2 सिल्वर ।। तो निधिश्वरम राठौर ने 2 गोल्ड,3 सिल्वर,4 ब्रोंज,भव्यांश पटेल ने 2 गोल्ड 4 सिल्वर 3 ब्रॉन्ज़ मैडल जीते तथा हरमन सिंह ने पहली बार पार्टिसिपेट किया और सभी को कड़ी टक्कर दी।
ये भी पढ़े – मनुष्य जीवन चिंतामणि रत्न के समान कीमती है।