यदि हम अपने बच्चों को अपने धर्म का संस्कार नही देंगे तो कोई और उन्हें अपने संस्कार देकर चला जायेगा

Shares

यदि हम अपने बच्चों को अपने धर्म का संस्कार नही देंगे तो कोई और उन्हें अपने संस्कार देकर चला जायेगा

ध्यान रहे बच्चों को मात्र सम्पत्ति नही संस्कार दीजिए

 मंदसौर। सकल जैन समाज जैनत्त्व संस्कार शिक्षण शिविर, मन्दसौर 2025, स्थान- दिगम्बर जैन हायर सेकंडरी स्कूल रामटेकरी में आयोजित किया जाएगा।
 प्रिय प्यारे बच्चों- सादर जय जिनेन्द्र, जिसका हम सभी को इंतजार था, वह पावन क्षण हमारे बीच आ रहे है। दिनांक 09/06/25 से 15/06/25 तक 7 वर्ष से 20 वर्ष तक मन्दसौर के सभी जैन बालक-बालिकाओं के लिए जैनत्त्व संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
तो हो जाइए तैयार अवसर प्राप्त हो रहा है।
* अज्ञानरूपी अंधकार को दूर करने का,
* सम्यक ज्ञान के बीजारोपण का,
* जिनवाणी सुनने-पढ़ने और समझने का,
* व्यसनों को छोड़ने का,
* कुलाचार को सीखने का,
* जैनत्व के संस्कार सीखने का,
इस शिविर में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य बनाईये। तो देर किस बात की, अपने मन को तैयार कीजिए स्व।

ये भी पढ़े – जल गंगा संरक्षण प्रकृति प्रेमियों का प्रेम है-युवा डॉ. सिसोदिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment