एक कदम कॉलेज की ओर कार्यक्रम में उर्दू स्कूल की छात्राओं ने किया महाविद्यालय का भ्रमण
खण्डवा – कॉलेज में प्रवेश से पहले ही हमें कॉलेज की सारी जानकारी हमारे सारे सपनों को पूरा करेंगी जैसा भी हो हम कॉलेज में प्रवेश लेंगे क्योंकि हमारे सपनों को उच्च शिक्षा से नये पंख मिलेंगे। यह विचार उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश और शासन के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय खंडवा में एक कदम कॉलेज की ओर कार्यक्रम में शासकीय उर्दू स्कूल की छात्राओं ने व्यक्त किए। छात्राओं ने बड़े उत्साह और जिज्ञासाओं के साथ कन्या महविद्यालय की अधोसंरचना को जानते हुए संपूर्ण कन्या महाविद्यालय का भ्रमण किया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, मनोविज्ञान, संगीत, रसायन, वनस्पति, प्राणी शास्त्र, भौतिक, गृहविज्ञान, क्रीड़ा, राजनीति, उर्दू, अंग्रेजी, इतिहास ग्रंथालय, हिन्दी, अर्थशास्त्र, फार्मा, समाज शास्त्र, कम्प्यूटर आदि विभागों और प्रयोगशालाओं में प्रत्यक्ष भ्रमण कर, अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए, संबंधित विषय के प्रोफेसर और विभागाध्यक्षों से विषय, प्रवेश और छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी ली और अपने कॅरियर को लेकर अनेक प्रश्न किए।
प्राचार्य डॉ. विनय जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अनेक प्रेरक प्रसंगों से छात्राओं का मार्गदर्शन किया। छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए प्रोफेसर आरती दुबे, डॉ. कुमुद दुबे, डॉ. सीमा कदम, डॉ. प्रताप राव कदम, डॉ. प्रकाश पगारे, डॉ. सीमा मंडलोई, डॉ. शोभा गोयल, डॉ. तरुण दांगौडे़, डॉ. नीलू अग्रवाल, डॉ. देवमणि यादव, प्रोफेसर कल्याणी पांडे, प्रोफेसर रजाक मंसूरी, प्रोफेसर फहीम कुरैशी, प्रोफेसर समीर खान, प्रोफेसर मीनु पटेल आदि प्राध्यापकों ने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। शासकीय उर्दू स्कूल से श्री प्राचार्य शेख युनूस, श्रीमती आरेफा शेख, श्रीमती प्राची तिवारी आदि स्कूल शिक्षकों ने भी छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़े – टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत की जागरुकता गतिविधियां