मोरटक्का खेड़ी घाट में नर्मदा नदी में मिला युवक का शव।
देर रात नर्मदा में कूदकर सुसाइड की आशंका।
धार के नालछा निवासी अनारसिंह के रूप में हुई पहचान।
शादी न होने को लेकर परेशान बताया जा रहा है युवक।
नर्मदा तट पर आने वालों ने देखा, गोताखोर ने शव बाहर निकाला।
खंडवा जिले की मोरटक्का चौकी पुलिस चौकी के अंतर्गत नर्मदा नदी में युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसने देर रात नर्मदा में कूदकर सुसाइड किया है। प्राथमिक रूप से ये बात भी सामने आई है कि युवक शादी न होने की बात को लेकर परेशान था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नर्मदा नदी में मिले युवक की पहचान धार जिले के नालछा निवासी अनारसिंह के रूप में हुई है। शादी न होने को लेकर युवक परेशान बताया जा रहा है। इंदौर में काम करता था। आज नर्मदा तट पर आने वालों ने देखा और स्थानीय गोताखोर ने शव बाहर निकाला। युवक के शव का पीएम ओंकारेश्वर में कराया जा रहा है। परिजन के बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न