मंदसोर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,थाना नई आबादी पुलिस ने 5000 रुपये का ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

Shares

मंदसोर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,थाना नई आबादी पुलिस ने 5000 रुपये का ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

कार्य का विवरणः- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले मे अपराधियो पर ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा श्री गोतम सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के नेतृत्व में थाना ऩई आबादी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी है जिसमे 5000 रुपये के ईनामी फरार आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है । आरोपी थाना नई आबादी मंदसौर के अपराध क्र 53/2024 धारा 8/15.18.29 एऩडीपीएस एक्ट एवं 25.27 आर्म्स एक्ट के अपराध मे घटना दिनांक से फरार चल रहा था ।

गिर. आरोपी का नाम- कल्लु मोमीन पिता बाबु मोमीन जाति अजमेरी उम्र 53 निवासी ग्राम बाजखेडी थाना नई आबादी मंदसौर

पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि शंकर सिंह चोहान प्रआर 653 गगन राठोर प्रआर 627 मुकेश पड्या आर 786 नेमाराम जाट आर 807 कन्हैयालाल मीणा आर 360 पुष्कर धनगर का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े – पटवारी प्रशिक्षण दे रहे गुरुजनों का सम्मान समारोह संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment