टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत की जागरुकता गतिविधियां
खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत विकासखण्ड खालवा के ग्राम ढकोची व खारीमाल में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण सिंह व विकासखण्ड पुनासा के ग्राम नर्मदानगर के सी.एच.ओ. बिंदिया यादव ने निक्षय मित्र बनकर टी.बी. मरीज को फ़ूड बास्केट दिया। इसी क्रम में ग्राम भगवानपुरा व बीड़ में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में ग्रामीणजनों को टी.बी. मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्राम दिन दियानतपुरा, भगवानपुरा व बीड़ में निक्षय वाहन द्वारा भ्रमण कर ग्रामीणों को टी.बी. मुक्ति की जानकारी देकर 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का प्रचार प्रसार किया गया।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि निक्षय मित्र वह व्यक्ति, संस्था या संगठन होते हैं जो टी.बी. रोगियों के लिए पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इस पहल के माध्यम से, निक्षय मित्र उन टी.बी. रोगियों को फूड बॉक्स, पोषक तत्वों से भरपूर खाना और अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराते है, ताकि उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके और वह पूरी तरह स्वस्थ हो सकें। यह अभियान टी.बी. को समाप्त करने के प्रयासों को तेज करने में मदद करता है और समाज के विभिन्न वर्गों को इस उद्देश्य से जोड़ता है।
ये भी पढ़े – खंडवा ब्लॉक के ग्रामों में सास बहू सम्मेलन आयोजित कर छोटे परिवार के महत्व की दी जानकारी