प्रदेश के अधिकारियों,कर्मचारियों की न्‍यायोचित 51 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।

Shares

प्रदेश के अधिकारियों,कर्मचारियों की न्‍यायोचित 51 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।

मंदसौर मध्‍यप्रदेश अधिकारी/कर्मचारी सुयंक्‍त मोर्चा के प्रान्‍तीय आव्‍हान पर मंदसौर जिले में भी श्रीमान मुख्‍यमंत्री,मुख्‍य सचिव एवं अपर मुख्‍य सचिव सामान्‍य प्रशासन विभाग के नाम श्रीमान कलेक्‍टर महोदय मंदसौर अदिति गर्ग एवं श्रीमति एकता जायसवाल ए.डी.एम.को सुयक्‍त मोर्चा के जिलाध्‍यक्ष श्री तेजसिंह पंवार के नेतृत्‍व मे जिले के समस्‍त मान्‍यता/गैर मान्‍यता प्राप्‍त संगठनों पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों के साथ 300 कर्मचारी/अधिकारी एवं पेंशनरों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने में राजपत्रित अधिकारी संघ श्री सुरेशचन्‍द्र पंवार, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ प्रमोद गौतम, लघु वेतन कर्मचारी संघ चंपालाल चौहान, राजस्‍व कर्मचारी संघ महेन्‍द्रसिंह राठौर, भारत पेंशनर समाज अशोक शर्मा, प्रमुख पेंशनर एसो.सतीश नागर, एमपीबी पेंशनर एसो. खूबचन्‍द्र शर्मा, रिटायर्ड डिप्‍लोमा इंजीनियर एसो.संघ इंजी.सुनील व्‍यास, मध्‍यप्रदेश कर्मचारी काग्रेस विनोद पाण्‍डे, प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मोहनलाल धनगर, शिक्षक काग्रेस संघ कमल राठौर, डिपोल्‍मा इंजीनियर एसो. संघ एस.एल.निनमा, इंजी. जी.पी.नागर, कोटवार संघ गोपाल साहु, वाहन चालक संघ मुकेश टिपन, मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग संघ राहुल शर्मा, पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ डी.के.नागोरे, सुनील वारूने, निखिलेश तुगनावत, संतोष राणावत, एन.के. भटनागर, सुरेश भारती, राजेश शाह, महेन्‍द्रसिहं ठाकरे, विरेन्‍द्रसिंह चुण्‍डावत, स्‍टेनो देवन्‍द्र डांगी, किशोर दशोरा, नवीन व्‍यास, कैलाश उपाध्‍याय, रामेश्‍वर सोलंकी, राधेश्‍याम देवडा, सुरेन्‍द्र जोशी, निरंजन भारद्वाज, जगदीशचन्‍द्र सोनी, अजय उपाध्‍याय, विजय मोगरा, पुष्‍पा जोशी, बृजेश टांकवाल एवं सुशासन भवन परिवार। ज्ञापन का वाचन विनोद पाण्‍डे एवं आभार अशोक कुमार शर्मा द्वारा व्‍यक्‍त किया गया। यह जानकारी तेजसिंह पंवार जिलाध्‍यक्ष द्वारा दि गई।   

ये भी पढ़े – आर्दश ग्राम पिपलिया कराड़िया की चौपाल पर बैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment