आर्दश ग्राम पिपलिया कराड़िया की चौपाल पर बैठक संपन्न

Shares

आर्दश ग्राम पिपलिया कराड़िया की चौपाल पर बैठक संपन्न

संस्कार केंद्र, नशा मुक्ति, वाचनालय, विवाद मुक्त ग्राम बने

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के अनुसार आर्दश ग्राम की कार्य योजना पर जन अभियान परिषद विकास खण्ड ,जिला मंदसौर से चयनित नवाकुवंर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था द्वारा आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में 16 जनवरी गुरूवार स्थान प्राथमिक स्कूल में आदर्श ग्राम हेतु बैठक आयोजित की गई बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सहायक, सचिव ,शिकक्ष उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन दिनेश सौलंकी द्वारा किया गया सभी का परिचय करवाया गया। आदर्श ग्राम की रूपरेखा से अवगत करवाया गया उसके बाद सौलंकी द्वारा आदर्श ग्राम में संस्कार केंद्र, वाचनालय, नशा मुक्ति, विवाद मुक्त होना चाहिए किसानों से जैविक कृषि पर विस्तार से चर्चा की गई जैविकृषि करने के लिए किसानो को प्रेरित किया गया । ग्राम के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वृक्षारोपण, प्रस्फुटन वाटिका, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार केंद्र, पलिथीन मुक्त आदि विषय पर बताया गया जिसमें ग्रामीण जनों की सहमति से संस्कार केंद्र प्रत्येक सप्ताह रविवार को लगाया जाएगा स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रस्फुटन समिति के श्री कुलदीप सिंह द्वारा ली गई जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि व मांगीलाल जी पाटीदार राहुल ,धीरज शर्मा ,जितेन्द सिह सिसौदिया , बालाराम पाटीदार,गोपल बागरी,गणपत पाटीदार गोकुल सिंह ,एवं सभी प्रामीण जन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर हुआ  सोनू जसवानी का स्वागत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment