रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर हुआ  सोनू जसवानी का स्वागत

Shares

रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर हुआ  सोनू जसवानी का स्वागत

मंदसौर। मंदसौर नगर के होनहार युवा सोनू जसवानी जो कि टीम रक्त मित्र के फाउंडर है और रक्तदान के क्षेत्र में लगातार कार्य  कर रहे है। उनके द्वारा  किये गये कार्यो की सराहना करते हुए विगत दिनों उनका सम्मान दरभंगा बिहार में हुआ।
सोनू जसवानी रक्त दान को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास लम्बे समय से कर रहे है। उनकी उपलब्धियों पर विगत दिनों  मिथला की पावन भूमि दरभंगा मे आयोजित समर्पण मिथला कार्यक्रम में सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं ने आपको मोमेंटो, सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनू जसवानी ने अपना 25वां रक्तदान भी किया।
कार्यक्रम में सोनू जसवानी ने कहा कि यह सम्मान सभी समर्पित रक्तवीरो और रक्तदान के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ रूप से कार्य करने वाले मेरे साथीगणों को समर्पित हैं, जिनके प्रयास से आज हमारी संस्था टिम रक्त मित्र मंदसौर इस योग्य बनी है कि इस संस्था का सम्मान बिहार में हो रहा है।  इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता समर्पण मिथला दरभंगा  डॉ मृदुल कुमार शुक्ला एवं उनकी  पूरी टीम का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद जिन्होने हमें इस सम्मान के योग्य समझा।

ये भी पढ़े – आर.आर.बी. द्वारा एक्स-रे मशीन भेंट

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment