आर.आर.बी. द्वारा एक्स-रे मशीन भेंट
टीबी मुक्त जिले की मुहिम में शामिल हुई मशीन
मंदसौर। टीबी (क्षय रोग) से लड़ने के लिये शासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम को स्थानीय प्रशासन गम्भीरता से ले रहा है। टीबी स्क्रीनिंग एवं इलाजा को लेकर चलाई जा रही मुहिम में राजाराम ब्रदर्स के विशाल गोयल एवं मुक्ता गोयल द्वारा सराहनीय योगदान देते हुए आधुनिक एक्स-रे मशीन जिल कलेक्टर अदिती गर्ग को सौंपी। उल्लेखनीय है एक्स-रे मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी की है तथा इसकी अनुमानित लागत 16 लाख रूपये है, यह मशीन मुवेबल है जो जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में लाई एवं ले जाई जा सकती है।
उक्त एक्स-रे मशीन विद्युत व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी बैटरी से कार्य कर सकती है तथा इसमें 2 लाख से अधिक एक्स-रे सेव हो जाते है, जिला चिकित्सालय में अन्य उपकरणों के साथ यह एडवांस टेक्नोलॉजी वाली मशीन भी शामिल हो गई है। टीबी मुक्त मुहिम में उल्लेखनीय साधन के रूप में काम करेगी यह मशीन।
ये भी पढ़े – दिवाकर गुरु कमल गौशाला गांव नंदावता पर गौ माता को हरा चारा खिलाकर गुड लापसी का आहार कराया