मकर संक्रांति पर्व पर स्वयं सिद्धी विनायक गणपति मंदिर बस स्टैंड पर हुआ प्रसादी का वितरण !
नीमच – गणपति मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वयं सिद्धी विनायक गणपति मंदिर प्राइवेट बस स्टैंड नीमच पर प्रतिवर्ष अनुसार निरंतर प्रसादी वितरण कार्यक्रम रहता है जिसके चलते आज भी गणपति मंदिर ट्रस्ट द्वारा सर्व प्रथम भगवान श्री गजानन (गणेश)जी माहराज की आरती कर भोग लगाया जाकर आने जाने वाले दर्शनार्थियों एवं यात्रीयो व छोटे छोटे बच्चों को प्रसादी के रुप पकोड़े वितरण किए गए जिसका सभी श्रद्धालुओं व यात्रियों एवं छोटे छोटे बच्चों ओर मातृ शक्तियों ने सनातन धर्म के जयघोष के साथ धर्म लाभ लिया !
इस अवसर पर स्वयं सिद्धी विनायक गणपति मंदिर समिति ट्रस्ट के परम भक्त अनिल नागदा (नागदा बस),अध्यक्ष राजेश जायसवाल,पूर्व अध्यक्ष रतन लखेरा,ओमप्रकाश परिहार (इंदौर चूड़ी हाउस),कोषाध्यक्ष राजू भाई अग्रवाल (नाहर), मुन्ना भाई चाय वाले, मंदिर सेवक रमेश लखेरा, ताराचंद जायसवार, महेंद्र सिंह बापू आदि धर्मप्रेमी गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निकला विशाल पथ संचलन