सरवानिया महाराज में अज्ञात वाहन ने बिजली पोल को मारी जोरदार टक्कर, क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित
सरवानिया महाराज :- शहर में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में अज्ञात वाहन चालक ने बिजली पोल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पोल गिर कर घसीटते हुए पचास मीटर दूर तक चला गया। और आस पास की बिजली बंद हो गई। मिली जानकारी अनुसार मज्जिद के पास लगे पोल को शनिवार की रात्रि 12 बजे के लगभग एक अज्ञात वहांन ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पोल उखड़ कर नीचे गिर ओर पचास मीटर तक घसीटा हुवा चला गया। ओर साथ में लोगो की सर्विस लाइन व मीटर भी खिंचा गया। जिसके बाद से अभी तक उस क्षेत्र की बिजली बंद है। इस बात की जानकारी देते हुए सरवानिया महाराज विद्युत वितरण केंद्र के जे ई प्रवीण कुमार सांवरिया ने बताया कि रात्रि में अज्ञात वाहन चालक ने बिजली पोल को जोरदार टक्कर मारी है। जिससे बिजली पोल के साथ साथ सर्विस लाईन और मीटरों को नुक़सान पहुंचा है, शीघ्र ही नवीन पोल शिफ्टिंग कर बिजली चालू कर दी जाएगी। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
ये भी पढ़े – भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान सरवानिया मोरवन मंडल कार्यशाला बैठक सम्पन,