निम्बाहेड़ा मे नायको की कुडी के पास ताश पत्ती पर जुआ खेलते तीन व्यक्ति गिरफतार
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ बद्रीप्रसाद राव पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेडा व रामसुमेर पुलिस निरीक्षक थाना निम्बाहेडा कोतवाली के निकटतम सुपरविजन मे जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सूरज कुमार सहायक.उप.निरिक्षक कोतवाली निम्बाहेड़ा मय जाप्ता कॉन्स्टेबल विरेन्द्र,कॉन्स्टेबल देवेन्द्र की टीम गठित की गई। दिनाक 15.05.2024 सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक को मुखबिर तंत्र के जरिये सुचना मिली की नायको की कुडी निम्बाहेडा पर जुआ सट्टा चल रहा है जिस पर एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता के मौके पर पहुॅचे जहॉ पर तीन तीन व्यक्ति ताश पती पर जुआ खेल रहे थे जो जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर रोका जाकर नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम.कोणाल तोलम्बिया पिता गुणवन्त तोलम्बिया जाति टेलर उम्र 25 साल निवासी माहेश्वरी मोहल्ला थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ साहिद पिता सहजाद खॉ जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी राजोरा गली थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ,सहजाद पिता शकूर खान जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी नवाबगंज निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ होना बताया जिनसे मौके पर खेल रहे ताश की पत्तियां व 730 रूपये जरिये फर्द जप्त किये जाकर अभियूक्तगणो को गिरफतार किया गया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ टांक परिवार की और से दो दिवसीय सती माता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ आयोजन