प्रतापगढ़ टांक परिवार की और से दो दिवसीय सती माता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़ महाप्रसादी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे दूर-दराज पहुंचे लोग प्रतापगढ़ वसीठा धोबी समाज के टांक परिवार की ओर से सती माता की प्राण प्रतिष्ठा दो दिवसीय कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जानकारी देते हुए वसीठा धोबी समाज जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र टांक ने बताया कि भैरव बावजी के आदेशानुसार वसीठा धोबी समाज के टांक परिवार की ओर से सती माता की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे के मध्य अमृतकाल में विधि- विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन की आहुतियों के साथ अरनोद रोड़ स्थित टांक भैरव बावजी के मंदिर पर हुई गुरुवार को शाम 7 से रात्रि 11 तक भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया भैरव जी की आराधना में रात 11 बजे दोपहर एक बजे तक भैरव जी घुड़लो द्वारा आराधना कर रात्रि जागरण किया गया समाज के लोग लामघर से प्रतापगढ़ लाए: टांक परिवार के 100 से अधिक सदस्य अपने निजी वाहनों से जावरा मध्य प्रदेश स्थित सती माता मंदिर से बैंड बाजे और ढोल ताशे की थाप के साथ माताजी को प्रतापगढ़ लाया गया। जहां अरनोद रोड स्थित भैरव मंदिर पर माता जी के स्थान के निर्माण कर विधि- विधान से हवन अभिषेक के साथ स्थापना की गई शुक्रवार को महाप्रसाद जी का हुआ आयोजन: शहर के अरनोद रोड स्थित टांक भैरव मंदिर पर शुक्रवार शाम 4 बजे से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महाप्रसाधी कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों ने अपना तन मन धन से सहयोग देते हुए पिछले 15 दिनों से तैयारी में जुटे हुए थे। शुक्रवार को महाप्रसादी कार्यक्रम में 1500 से अधिक लोगों ने महाप्रसादी कार्यक्रम में भाग लेकर लुत्फ उठाया। वसीठा धोबी समाज जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र टांक ने दिवसीय कार्यक्रम में अपना सहयोग देने वाले समाज के सभी सदस्य और अन्य लोगों को आभार धन्यवाद प्रकट किया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – स्कूल हैल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम के लिए प्रतापगढ़ जिले का चयन