ग्राम पालसोड़ा में सोमवार को हुई तेज बारिश, नदी नालों के साथ रेतम नदी के पुल पर आया पानी
पालसोड़ा: ग्राम पालसोड़ा में सोमवार को दोपहर में हुई तेज बारिश से नदी नालों के साथ रेतम नदी की पुलिया के ऊपर पानी बह रहा हे, जिसके चलते पालसोड़ा से झारड़ा मार्ग लगभग 4 से 5 घंटे बंद रहा, वही तेज बारिश के चलते पालसोड़ा से पिपलिया व्यास मार्ग भी 3 घंटे के लगभग तक आवागमन बंद रहा, सोमवार को ग्राम पालसोड़ा में दोपहर को एक घंटे से लगातार तेज बारिश हुई जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए थे,
ये भी पढ़े – भव्य वरघोडा निकाल कर नो उपवास के तपस्वी बालक भुवल छाजेड़ की अनुमोदना की
WhatsApp Group
Join Now