नेत्रदान के लिए भारत विकास परिषद् जावद शाखा सम्मानित।
जावद। गेामाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के समापन के अवसर पर नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के आतिथ्य में भारत विकास परिषद् मध्य भारत पश्चिम प्रान्त की जावद शाखा को सम्मानित किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ने बताया कि जावद शाखा कई वर्षों से जावद एवं आसपास के गाँवों से नेत्रदान करा रही है। साथ ही मध्य भारत पश्चिम प्रान्त की दस शाखाओं के माध्यम से अभी तक 150 जेाडी नेत्रदान कराये गये हैं। विभिन्न शहरों मे नेत्रदान के नेत्रदान संकल्प पत्र भराये जा रहै है। यह प्रकल्प मध्य भारत पश्चिम प्रान्त का आईकान प्रकल्प के रूप मे कार्य कर रहै है। भारत विकास परिषद के सदस्यो ने अपील की है कि वे जीते जी रक्तदान व मरते मरते नेत्रदान अवश्य करें। हमारे द्वारा दिया थोड़ा सा रक्त किसी का जीवन बचा सकता है तो हमारे द्वारा किया गया मरणोपरांत नेत्रदान किसी को नेत्र ज्योति प्रदान करने में सहायक बन सकता है। इस अवसर पर रीजनल सचिव सेवा सुनिल सिंहल, प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, प्रान्तीय नेत्रदान प्रभारी शेखर नाहर जावरा, जावद शाखा अध्यक्ष मधुसूदन मुछाल उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपेश जेाशी द्वारा दी गई।
ये भी पढ़े – ग्राम पालसोड़ा में सोमवार को हुई तेज बारिश, नदी नालों के साथ रेतम नदी के पुल पर आया पानी