खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए मोरधन के सेम्पल

Shares

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए मोरधन के सेम्पल

मंदसौर। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार 9 सितम्बर को  तीन संस्थानों से मोरधन के नमूने लिये गये है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 8 सितम्बर रविवार को ग्राम भालोट, हतुनिया, चांदखेडी में मोरधन खाने से महिलाओं के बिमार होने पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए नाकोडा किराना भालोट, सांवरिया किराना हतुनिया और किमतमल जेठानंद बस स्टेण्ड मंदसौर से मोरधन का नमुना जब्त किया है।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़े – भागवत आचार्य श्री शास्त्री का डॉक्टर कछावा के निवास पर किया स्वागत परिषद अध्यक्ष श्रीमती कछावा ने

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment