स्टेडियम कमेटी को दुकानों से प्राप्त राशि खिलाड़ियों एवं खेल मैदान पर खर्च करना चाहिए, श्री अग्रवाल

Shares

स्टेडियम कमेटी को दुकानों से प्राप्त राशि खिलाड़ियों एवं खेल मैदान पर खर्च करना चाहिए, श्री अग्रवाल

नोबल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट स्पर्धा में डायनेमिक इलेवन विजेता रही

मंदसौर । क्रिकेट खेल अनिश्चितता का खेल है कब कौन अचानक विजेता बन जाता है यह कह नहीं सकते हैं । हर गेंद पर अलग-अलग स्थिति निर्मित हो जाती है । मैदान को जिंदा खिलाड़ियों ने रख रखा है मंदसौर में क्रिकेट के प्रति जो अपार उत्साह देखने को मिलता है वह वास्तव में नोबेल क्रिकेट अकादमी जैसी संस्थाओं की वजह से ही देखने को मिल पाता है । स्टेडियम कमेटी को जो  दुकानों से किराया प्राप्त होता है वह किराया राशि मैदान के रखरखाव ओर खिलाड़ियों के ऊपर खर्च करना चाहिए।
 उक्त विचार नोबेल क्रिकेट अकादमी द्वारा ओपन टी 20 क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं  नोबल क्रिकेट अकादमी के संरक्षक श्री नरेंद्र अग्रवाल ने व्यक्त किये।
समापन समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमेन श्री एस एस भाटी , वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय वर्मा , श्री बंशीलाल टांक , श्री सईद  भाई खेड़े वाले, सलीम भाई प्रेस वाले आदि मंचस्थ थे।
नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर का स्टेडियम मैदान काफी अच्छा है इस मैदान के आसपास बड़ी संख्या में दुकानों का निर्माण है और उनसे किराया की आमदनी भी प्राप्त होती है किराए से प्राप्त आमदनी मैदान के रखरखाव एवं खिलाड़ियों पर यदि खर्च होगी तो निश्चित रूप से मंदसौर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
नोबल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में 8 टीमों ने भाग लिया  सभी मैच नूतन स्टेडियम में खेले गये। जिसमे नोबल क्रिकेट अकादमी, दशपुर क्रिकेट अकादमी ,एस  पी इलेवन, दशपुर क्लब  इलेवन, डायनेमिक इलेवन,सुल्तान इलेवन,डी के इलेवन ने सम्मिलित थी। जिसमें एसपी इलेवन और डायनामिक इलेवन के मध्य  फाइनल मैच हुआ। जिसमें एसपी इलेवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एसपी इलेवन के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 151 रन 6 विकट के नुकसान पर बनाएं। जिसमें भारत चावड़ा 13 रन ,शमी पोरवाल 41रन, भूरू भैया 28 रन और दिलीप सिंह ने 34 रन का योगदान दिया । डायनेमिक इलेवन की ओर से राशिद खान ने तीन विकेट लिए ,कमल सिंह ने दो विकेट लिए इसके जवाब में डायनेमिक इलेवन मैं 20 ओवर में 155 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की ।
डायनेमिक इलेवन की ओर से विशाल हिरानी ने 66 रन, हिमांशु चौहान ने 35 रन, बंटी ने 30 रन और कमल सिंह ने 12 रन का योगदान दिया ।फाइनल मैच के  मैन आॅफ द मैच विशाल हिरानी रहे।  विजेता टीम को 11000 नगद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 5000 व ट्राफी अतिथि द्वारा प्रदान की गई । कार्यक्रम का संचालक नोबेल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष साबिर भाई पान वाले ने किया तथा आभार समीर खान ने माना।

ये भी पढ़े – जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के आवेदन पर कलेक्टर अदिति गर्ग ने लिया संज्ञान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment