जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के आवेदन पर कलेक्टर अदिति गर्ग ने लिया संज्ञान,
विकलांग कमल दलौदा को दिलाई गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीन पहिया वाली ई-साईकल,
साईकल मिलते ही कमल दलौदा के चहरे पर छाई खुशी की लहर,
मंदसौर । अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो वो चीज कभी ना कभी तो मिल ही जाती है, यह चाहे फिल्मी डायलॉग हो पर मंदसौर जिले के दलोदा निवासी कमल गाड़ी लौहार की कई सालो से बैट्री वाली तीन पहिया साईकल शासन की योजना अंतर्गत लेने की इच्छा थी। पर जानकारी के अभाव में व पैरो से विकलांग होने के कारण कमल साईकल के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा था हालाकि कुछ माह पूर्व एक आवेदन कलेक्टर कार्यलय दिया था। विगत माह 08 अक्टुबर 2024 को कमल दलौदा ने जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़, के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर अदिति गर्ग के नाम एक आवेदन देकर बैट्री वाली तीन पहिया ई-साईकल की मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा नियमानुसार अंतर्गत मदद कर विकलांग कमल गाड़ी लौहार उम्र 35 वर्ष निवासी दलोदा को बैट्री वाली तीन पहिया साईकल दिलवाई गई। तीन पहिया साईकल मिलते ही कमल दलौदा के चहरे पर खुशी की लहर छा गई। कमल ने कहा की ई- साईकल प्राप्त होने के बाद अब सड़क पर नहीं चलना पड़ेगा घसीट कर,, साईकल से होगी जिंदगी की राह आसान ई-साईकल मिलने के बाद ,,,,कमल ने मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया है, वहीं जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड को आवेदन देने में सहयोग करने पर आभारी होना बताया है।
ये भी पढ़े –संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना वाचन कर शपथ दिलाई गई