वृद्धजनों के लिए आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य एवं उपचार शिविर
खण्डवा – राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत 20 मई को जिला अस्पताल के ए-ब्लॉक में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह एवं आर.एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमें, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले व अन्य विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सभी वृद्धजनों का सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर शिविर का शुभारंभ किया गया। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना, सभी अपने स्वास्थ्य की अच्छे से देखभाल करें क्योंकि इस उम्र में मधुमेह, बीपी, हड्डी रोग, नेत्र रोग, मानसिक बीमारी, भूलने की बीमारी आदि कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं,इसलिए समय पर बीमारी की पहचान होने से बीमारी पर जल्दी से काबू किया जा सकता है। बीपी, शुगर, मोतियाबिंद के लिए आखों का परीक्षण, हड्डी रोग एवं फिजियोथैरेपी, मानसिक स्वास्थ की जांच, दांतों की जांच, स्त्री रोग, मुख बधिरता, नाक कान गला, खून की जांच समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने संबंधित आवश्यक सलाह दी गई। साथ ही शिविर में आए वृद्धजनों का आयुष्मान और हेल्थ आई डी कार्ड बनाकर आवश्यकता अनुसार स्वास्थ सुविधाओं का लाभ लेने हेतु अपील की गई। एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि बढ़ती उम्र में सही खानपान एवं सही प्रकार की कसरतों से जीवन शैली को बेहतर रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में 176 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर के 64 मरीज, शुगर के 74, हार्ट के 43, कैंसर के 37, टी.बी. 22, मोतियाबिंद के 37, मानसिक रोग के 9 व अन्य बीमारियों के भी मरीज़ पाए गए इन सभी को आवश्यक दवाइयां वितरण की गई। डॉ. अजय बिरला फिजियोथैरेपीस्ट द्वारा 17 लोगों को कसरत करवाई गई।
ये भी पढ़े – उपस्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव गुर्जर में स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन दिल्ली की टीम ने किया