इंदौर लोकायुक्त की टीम द्वारा खंडवा जिले मैं की गई बड़ी कार्रवाई।

Shares

इंदौर लोकायुक्त की टीम द्वारा खंडवा जिले मैं की गई बड़ी कार्रवाई।

महिला जनपद सदस्या एवं उसके पति को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

खंडवा मे इंदौर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला जनपद सदस्या और उनके पति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है महिला जनपद सदस्या और उनके पति ने सरपंच से निर्माण कार्यों के एवज मैं 5% कमिशन की डिमांड की थी एक मामले में₹5000 सरपंच दे चुके थे बाकी 15000 रुपए देने से पहले उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत कर दी थी जब सरपंच वह 15000 रुपए देने उनके घर गया तो गांव में पहुंची इंदौर लोकायुक्त टीम ने महिला जनपद सदस्या और उनके पति को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त डीएसपी श्री प्रवीण बघेल ने बताया कि जनपद सदस्या श्रीमती अनीता बाई और उनके पति हरे सिंह चौहान निवासी पिपलिया थाना मूदी को आरोपी बनाया है दोनों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 120 बी आईपीसी की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस केस में पिपलिया ग्राम पंचायतके सरपंच रूप सिंह नारायण ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। कि जनपद सदस्या अनीता बाई एवं उनके पति हरे सिंह चौहान द्वारा प्रत्येक कार्य की एवज में कमीशन की मांग की जाती है शिकायत का सत्यापन किया गया शिकायत सही पाई गई जिसके तहत केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि
ग्राम पंचायत के अंतर्गत तीन आंगनबाड़ी भवन एवं दो सामुदायिक भवन की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई थी। जिसकी निर्माण एजेंसी स्वयं ग्राम पंचायत है। अनीता बाई पति हरि सिंहचौहान जो खंडवा जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 की जनपद सदस्या हैं। जो पंचायत द्वारा प्रत्येक निर्माण कार्य में सरपंच से कमीशन की डिमांड करती थी।

खंडवा से मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – ब्रह्म मुहूर्त में षटदर्शन संत मंडल ने बाबा को जल अर्पित किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment