नीलगर मोहल्ला खानपुरा में शान से लहराया तिरंगा

Shares


मंदसौर। नीलगर मोहल्ला खानपुरा में शान से लहराया तिरंगा, कांग्रेस खानपुरा क्षेत्र सेक्टर अध्यक्ष श्री सादिक गोरी द्वारा आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विधायक एवं जिला कांगे्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कलाम चैक निलगर मोहल्ला खानपुरा में झंडा वंदन किया। इस अवसर पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक एवं जिला कांगे्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, सेवानिवृत डीएसपीअब्दुल रशीद खान, पूर्व पार्षद रुखसार गोरी नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ,पार्षद खैरुन्निसा अंसारी, सभी मंचासीन अतिथियों का साफा एवं साल पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक विपिन जैन अपने विचार व्यक्त किए और कहां की पिछले 10 सालों से सादिक भाई द्वारा निलगर मोहल्ले में जो राष्ट्रीय पर्व मनाया जा रहा है   वह सराहनीय है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने सभी नागरिकों को मतदान करने की अपील की पूर्व पार्षद रुखसार गोरी एडवोकेट ने संविधान को समझना एवं न्याय के प्रति जागरूक रहने पर अपने विचार व्यक्त किये। सेवानिवृत्ति डीएसपी अब्दुल रशीद खान ने बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं परिवार के मुखिया को बच्चों पर ध्यान देने की अपील की कार्यक्रम का संचालन सादिक गोरी ने किया आभार अशोक राव ने माना,

ये भी पढ़े – आर्ट ऑफ़ लिविंग मंदसौर के वरिष्ठ शिक्षक खुमान सिंह चुंडावत की एक और उपलब्धि, श्री चुंडावत अब पारलौकिक प्रक्रिया के शिक्षक भी होंगे।

Shares
ALSO READ -  टेंडर प्रक्रिया में 3 साल की अनिवार्यता खत्म करने हेतु मेला अधिकारी को दिया ज्ञापन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment