आर्ट ऑफ़ लिविंग मंदसौर के वरिष्ठ शिक्षक खुमान सिंह चुंडावत की एक और उपलब्धि, श्री चुंडावत अब पारलौकिक प्रक्रिया के शिक्षक भी होंगे।

Shares

मंदसौर – आर्ट ऑफ़ लिविंग मंदसौर के वरिष्ठ शिक्षक खुमान सिंह चुंडावत की एक और उपलब्धि, श्री चुंडावत अब पारलौकिक प्रक्रिया के शिक्षक भी होंगे। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के आशीर्वाद से आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक खुमान सिंह  चुण्डावत को Eternity process (पारलौकिक प्रक्रिया)  कोर्स के लिए भी  शिक्षक बनाया गया है उन्हें भानु दीदी ने मैनुअल दिया, श्री चुण्डावत मध्य प्रदेश से दूसरे ऐसे टीचर हैं जिन्हें पारलौकिक प्रोसेस का मैनुअल मिला है,  इस कोर्स में भाग लेने के लिए साधक का कम से कम एक  एडवांस  कोर्स  होना और नियमित रूप से साधना करना आवश्यक है,

ये भी पढ़े – मंदिर जाए तो बच्चों को साथ ले जाए और चंदन तिलक, चरणामृत, प्रार्थनाएं, आरती भी करवाना चाहिए जिससे बच्चों मे अच्छे संस्कार की नींव पड़े- पं. श्री शांस्त्री

Shares
ALSO READ -  शिवना मैय्या के जल की शुद्धि के लिये हर वर्ग ने आगे बढ़ाये अपने हाथ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment