मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री जावद विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास पुरुष स्वर्गीय श्री घनश्याम जी पाटीदार की पुण्यतिथि पर जावद बस स्टैंड पर स्टैचू मूर्ति पर माल्यार्पण पहनाई गई इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट अजीत काठेड द्वारा बताया गया कि घनश्याम जी के कार्यकाल में जावद विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास किया गया शिक्षा के क्षेत्र में आईटीआई पीएमटी पीपीटी कॉलेज खुले गए और मोरवन डैम से जावद नगर मैं पाइपलाइन बिछुआ कर जावद की जल समस्या का समाधान किया गया घनश्याम जी पाटीदार के कार्यकाल में विकास कार्य किए गए ऐसे पूर्व मंत्री के पुण्यतिथि मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
उसके पश्चात दो मिनट का मौन रखा गया
इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश जी शर्मा एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय जी जोशी पूर्व ब्लाक कांग्रेस सतीश नागला सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौर सेवादल जिला प्रवक्ता पंकज ऐरन सेवादल तहसील अध्यक्ष गुलबंद राठौर अर्जुन मेघवाल मधुसूदन पांडे प्रमोद शर्मा पूर्व पार्षद कमलेश पंचोली भीमराज राठौर किशोर धाकड़ धर्मवीर भांभी कोमल भटेवरा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता श्रद्धा सुमन अर्पित की
ये भी पढ़े – बैंगनपुरा गली का सडक का कार्य हुआ प्रारम्भ, ठेकेदार मौके पर पहुंचे