ग्राम मोड़ी में धूमधाम से मनाया गया देवनारायण जन्मोत्सव , निकला चल समारोह
मोड़ी :- ग्राम मोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मई छट के पावन पर्व के उपलक्ष्य में भगवान श्री देवनारायण जी का जन्मोत्सव मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम महिला पुरुषो द्वारा बसस्टैंड के समीपवर्ती में स्थित भगवान श्री देवनारायण मन्दिर पर एकत्रित होकर भगवान देवनारायण जी की पूजा अर्चना की गई । जिसके साथ ही ट्रेक्टर ट्राली में साज सजावट कर भगवान देवनारायण जी की प्रतिमा विराजित कर ।मन्दिर प्रांगण से चल समारोह बेंड बाजे डीजे के साथ ही प्रारंभ किया गया जिसमें महिला पुरुषों द्वारा नाचते गाते झुमते हुये जयकारे लगाते हुये गाव के मुख्य मार्ग जैसे -पवार मोहल्ला ,भेसासरी माता मंदिर, राजपूत मोहल्ला , जायसवाल मोहल्ला एवं ग्राम पंचायत ,स्कूल की ओर से होते हुये पुनः बस स्टेंड पर स्थित देवनारायण मन्दिर पर चल समारोह पहुँचा जहां आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।जिसमे आसपास क्षेत्र सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुये।
अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – भादवामाता का चित्रांश रेगर जिले में प्रथम व प्रदेश में 123 नंबर पर आया।