प्रतापगढ़ अवैध डोडा चुरा के परिवहन में लिप्त 1 करोड़ 1 लाख रूपये कीमत का ट्रैलर तथा ट्रैलर में लॉड सामान तथा अवैध डोडाचुरा को किया जब्त
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा तथा हरेंभ जोशी वृताधिकारी वृत प्रतापगढ के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना हथुनिया द्वारा दिनांक 29.03.2024 को 600 ग्राम अवैध डोडा चुरा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रेलर तथा ट्रैलर में लोडेड सामान जिनकी कुल 10163198 रूपये को जब्त कर व एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना हथुनिया प्रकरण दर्ज किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है घटना का विवरणः- दिनांक 29.03.2024 को पुलिस टीम द्वारा राजपुरिया बोर्डर पर नाकाबंदी जा रही थी दौराने नाकाबंदी मदंसौर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर रजि न. पीबी 12 एन 5519 आता दिखाई दिया जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा रूकवाकर चालक का नाम पता पुछा धर्मपाल पिता ठाकुर दास जाति खत्री उम्र 43 साल निवासी झिंजरी पुलिस थाना आनन्दपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब होना बताया पुलिस टीम को देखकर चालक घबरा गया जिस पर संदिग्ध लगने पर ट्रैलर व चालक की सघन तलाशी ली गई तो ट्रैलर के केबिन मे चालक की सीट के नीचे से अवैध डोडाचूरा मिला जिसका वजन करने पर 600 ग्राम अवैध डोडाचुरा का पीसा हुआ पाउडर पाया गया जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 09 हजार रूपये है व प्रयुक्त वाहन ट्रैलर व ट्रेलर के उपर रखे लकडीनुमा 03 बॉक्स की कुल कीमत 1,01,63,198 रू है जिसको जब्त कर अभियुक्त धर्मपाल पिता ठाकुर दास जाति खत्री उम्र 43 साल निवासी झिंजरी पुलिस थाना आनन्दपुर साहिब जिला रूपनगर गिरफ्तार कर थाना हथुनिया पर प्रकरण संख्या 31/2024 धारा 8/15 एनडीपीए दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया