प्रतापगढ़ हर्बल गुलाल ना इन्फेक्शन ना कोई गरबड़ प्रतापगढ़ धरियावद रोड़ फोरेष्ट विभाग द्वारा जनहित प्राकृतिक हर्बल गुलाल प्राकृतिक वंसपतियों की फुल पतियों द्वारा गुलाल तैयार किया जा रहा है जिससे खर्चा भी कम ओर व सारीरिक इम्फेक्सन नही होता व विभाग द्वारा हर वर्ष इस्टाल लगा कर हर्बल गुलाल का प्रचार व संदेश दिया जाता है केमिकल गुलालों से बचने के लिए विभाग द्वारा किया जा रहा है व प्रश्ननीय है व देखे हर्बल गुलाल कैसे तैयार किया जाता है जिसके बारे मे विभाग के दीपक कुमार के नेर्तत्व मे कैसे तैयार किया जाता है प्राकृतिक हर्बल गुलाल
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सीपी जोशी के साथ अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाई होली
WhatsApp Group
Join Now