बाइक पर मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर रतनगढ़ पुलिस ने पकड़ा, बड़ी मात्रा में अफीम जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Shares

बाइक पर मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर रतनगढ़ पुलिस ने पकड़ा, बड़ी मात्रा में अफीम जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, आखिर कौन है इमरान और मनोज

नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान कुल 03 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व हीरो सुपर स्पलेन्डर बाइक क्र. RJ.27.BU.2620 सहित 02 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 28-29 मार्च की रात्रि में थाने पर मुखबीर से सूचना मिली हुई कि, सुपर स्पलेन्डर बाइक क्रमांक- आरजे.27.बीयू.2620 के चालक द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जाट-ग्वालियर कला रोड़, गोल डूंगरी चौराहा पर नाकाबन्दी की, और बाइक सवार को रोका। जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में कुल 03 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (कीमती 5 लाख 10 हजार रूपए) एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त की।
साथ ही बाइक चालक इमरान खां पिता अमानउल्ला खां उर्फ पप्पु खां (20) निवासी ग्राम पुरानी उमर थाना रतनगढ़ एवं मनोज पिता गोपाललाल बैरागी (22) निवासी ग्राम नन्दवई थाना पारसोली को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बाइक चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा- 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया, प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

सराहनीय कार्य- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े – महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगि‍ता का सम्‍पन्‍न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment