महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगि‍ता का सम्‍पन्‍न

Shares

महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगि‍ता का सम्‍पन्‍न

नीमच – लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम ने जनपद मुख्यालय से 40 कि.मी. दूर ग्राम कुण्डला में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण महि‍लाओ के साथ विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कर, ग्रामीण महीलाओ को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से ग्रामीणजनो एवं महीलाओ को मतदान हेतु साक्षर किया गया एवं मतदान से संबंधित जानकारी दी गई।

      महि‍लाओ द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगीता आयोजित की गई। महि‍लाओ ने रंगोली बना कर मतदाताओं को जागरूक किया। ग्राम में मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। ग्रामीण जनो को मतदान दिवस के दिन शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव द्वारा वृद्ध मतदाता एवं नवीन मतदाताओ का सम्मान किया गया। ग्राम की वृद्ध महि‍लाओ ने ग्रामीणों को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा वृद्ध ग्रामीणजनो द्वारा सभी ग्रामवासियो से आने वाली मतदान तिथि 13 मई, 2024 को ग्राम में 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया । नवीन मतदाताओ का स्वागत किया। 

      कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रबंधक श्री नरेन्द्र परमार, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री कमल भूरिया, श्री महेन्द्र अलावा, श्री दीपक डावर म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामवासियों द्वारा उत्‍साहपूर्वक मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भाग लिया गया। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा श्री अरविन्द डामोर ने दी।  

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने फेसबुक लाईव के जरिये मतदाताओं से किया संवाद

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment