प्रतापगढ़ शादी का झांसा देकर धोखाधडी करने के मामले में 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित
अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरंभ
जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण
सिंह चारण पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 19.062024 को प्रकरण संख्या 267/2024 धारा 379,457,
420,406,120 बी भादस में वांछित अभियुक्ता नेहा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 23 साल. सीमा ऊर्फ रीना ऊर्फ मीना सिंह पति राजकुमार शर्मा उम्र 42 साल निवासी झग्गी झापडी पीसी कॉलानी थाना शाहपुरा तथा अभियुक्त भैयालाल ऊर्फ जालिमसिह पिता कमलसिह कालबेलिया जाति सपेरा उम्र 50 साल निवासी गुर्जर टॉली थाना नजीराबाद हाल मुकाम गोविन्दपुरा थाना गोविन्दपुरा जिला भोपाल को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरणः- दिनांक 27.05.2024 को प्रार्थी सुमित राठोर पिता अर्जुन लाल जी राठोर आयु 28 साल निवासी तेलियो की गली प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ की रिपोर्ट इस आशय की प्राप्त हुई कि मुझ प्रार्थी का नेहा पुत्री राजकुमार शर्मा निवासी मकान नम्बर 41, पी.सी. नगर जुग्गी बस्ती, अरेरा कॉलोनी हुजुर भोपाल म०प्र० के साथ संपन्न हुआ था। जिसके पश्चात
नेहा की माता सीमा उर्फ मीना पत्नी राजकुमार तिवारी निवासी अशोक नगर भोपाल म०प्र० व अभियुक्ता
नेहा का अंकल भय्यालाल उर्फ जालिम सिंह पिता नाम न मालुम निवासी भोपाल साथ थे। जिन्होने
नेहा से विवाह कराने के 1,20,000 अक्षरे एक लाख बीस हजार रूपये नगद नेहा की माता का इलाज
करवाने बाबत् लिये। जिसके तश्चात अभियुक्ता मुझ प्रार्थी के साथ मेरे घर प्रतापगढ आई और चार-पांच दिन
रही। उसके बाद दिनांक 04.04.2024 को सुबह 10.30 बजे अभियुक्ता नेहा ने मुझसे कहा की मेरा
सर दर्द हो रहा है तो मुझे अस्पताल में बताकर लाओ तो मैं प्रार्थी अभियुक्ता को डॉक्टर को दिखाने के लिये नई आबादी डॉक्टर सोनी जी को बताने निकला। तब अभियुक्ता नेहा ने रास्ते में कहा की मेरी माता की तबीयत खराब है। फिर उनसे मिलने भोपाल चलेगे। इस पर मैने अभियुक्ता को सोनी डॉक्टर नई आबादी को बताकर मेडिकल पर दवाई लेने गया। तब अभियुक्ता नेहा डॉक्टर सोनी जी के अस्पताल के सामने सेनोरिटा
ब्युटीपार्लर पर बहन छोटी राखी के साथ खरीदारी पर गई अन्दर जाने के पश्चात अभियुक्ता नेहा ने मेरी छोटी
बहन राखी से कहा की तु यही रूक में सुमित से रूपये लेकर आती हूं और वही से मौका पाकर अभियुक्ता नेहा भाग गई। टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर प्रकरण में वांछितों की तलाश की गयी। जिनकों भोपाल से डिटेन कर मामले में पुछताछ की गई। दौराने पुछताछ अभियुक्तगणों ने बताया कि हम वैदिक संस्कार विवाह सेवा समिति इन्दौर में फर्जी तरीके से शादी
करवा लोगो से रूपये एठते हैं। हमने सुमित राठोड से शादी के नाम से 1,20,000 रूपये लिये थे। जिस पर
अभियुक्तणो के खिलाफ जुर्म धारा 379,457, 420,406,120 बी भादस का प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर महिला अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के आदेश से जेसी कराया गया व अभियुक्त भैयालाल का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – अरनोद से 3 किलो मीटर दूर गांव कनाड़ मे प्रशादी करते वक्त फूड पोइजन से अधिक संख्या मे लोग व छोटे बच्चे की तबियत बिगड़ी