आजादी के बाद अभावग्रस्त भारत के नवनिर्माण में प्रमुख योगदान रहा पंडित नेहरू का – रातडिया

Shares

आजादी के बाद अभावग्रस्त भारत के नवनिर्माण में प्रमुख योगदान रहा पंडित नेहरू का – रातडिया

पण्डित नेहरू की जयंती शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई

मंदसौर –   पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय पण्डित जवाहरलाल नेहरूजी की जयंती शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर के नेतृत्व में नेहरू बस स्टैंड स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई । इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत ही नहीं विश्व के महान नेताओं में से एक नेता थे । पंडित नेहरू के साधन संपन्न होने के बावजूद महात्मा गांधी के सानिध्य में आने के बाद सुख सुविधा छोड़ कर एक आम आदमी की तरह आजादी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ी । पंडित नेहरू कई वर्षों तक जेल में रहे । 1930 में पंडित नेहरू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब कई नेताओं के विरोध के बावजूद भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा का प्रस्ताव पारित करवाया । और उसी की परिणीति 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में चल कर 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ । आजादी के बाद भारत जब गरीबी मैं जी रहा था व अभाव ग्रस्त था तब भारत के नवनिर्माण में उनका प्रमुख योगदान रहा । आज देश मजबूत स्थिति में है उसमें पूर्ण योगदान पंडित नेहरू का रहा । देश में कई एम्स,आईआईटी खोले व बड़े-बड़े बांध बना कर, रेलवे लाइन का जाल  बिछा कर देश को मजबूत बनाया ।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, प्रदेश कांग्रेस सचिव सोमिल नाहटा, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री कांतिलाल राठौर,मनजीत सिंह टुटेजा,अजय लोढ़ा,लक्ष्मण मेघनानी,राजेश फरक्या,मुस्तफा कपाड़िया, वहीद जैदी,विजय सिंह सिसोदिया,साबिर इलेक्ट्रीशियन, सकलेन करार,राजनारायण लाड़ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह रांका,अजा विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष साबिर शाह, मंडलम अध्यक्ष दशरथ राठौर,घनश्याम चौहान,दिनेश नाई, मोहम्मद गजनफर खान, भेरूलाल कुमावत, दुर्गेश चंदेल,घनश्याम सिंह चांदाखेड़ी, रामगोपाल भांबी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया व आभार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने माना l

ये भी पढ़े – मंदसौर को संभाग बनाने को लेकर वकील बंजरा द्वारा केबिनेट मंत्री से मुलाकात कर विशेष चर्चा की गई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment