मंदसौर को संभाग बनाने को लेकर वकील बंजरा द्वारा केबिनेट मंत्री से मुलाकात कर विशेष चर्चा की गई

Shares

मंदसौर को संभाग बनाने को लेकर वकील बंजरा द्वारा केबिनेट मंत्री से मुलाकात कर विशेष चर्चा की गई

मंदसौर। लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष वकील बंजारा ने मंदसौर लोकसभा की समस्या एवं न हितेषी मुद्दो को लेकर कैबिनेट मंत्री राजस्व विभाग करण सिंह वर्मा से मुलाकात कर विशेष रूप से मंदसौर जिले को संभाग बनाने की चर्चा भी की गई। वकील बंजारा द्वारा बताया गया कि मंदसौर को संभाग बनाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। लेकिन अब यह मांग और तेजी होती जा रही है, यह वाजिब भी है मंदसौर संभाग बनने के लिए हर प्रकार से अनुकूल भी है। इसलिए अब मंदसौर को संभाग का दर्जा अवश्य मिलना चाहिए। मंदसौर नीमच जिले के नगरों और गांवों से रतलाम की उसी अनुपात में दूरी अधिक है। मंदसौर बडा जिला और नीमच के अंतिम छोर से उज्जैन की दूरी बहुत अधिक हो जाती है ऐसे में मंदसौर संभाग के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। संभाग बनना यह मंदसौर का अधिकार है। इसके अलावा श्री बंजारा द्वारा बताया गया की गरीब व आम आदमी मंहगाई से परेशान है गरीब आम आदमी को जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने में असक्षम है। जनजागरूकता के माध्यम से आम जन के बीच योजनाओं की जानकारी सहित लाभ की जानकारी भी मिल सके तॉकि योजनाओ का लाभ उठा सके।

ये भी पढ़े – नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा जल संरक्षण हेतु तालाब पर बोरी बंधान का कार्य किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment