परिश्रमी व लक्षित छात्र ही अपने जीवन मे अच्छा मुकाम प्राप्त करता है – श्री जैन

Shares

परिश्रमी व लक्षित छात्र ही अपने जीवन मे अच्छा मुकाम प्राप्त करता है – श्री जैन

मंदसौर। शिक्षित व लक्षित छात्र छात्राए अपने परिवार, नगर व देष का नाम रोषन करता है छात्र को अपने जीवन मे कडे परिश्रम के साथ नियमित पढाई करनी चाहिए। छात्र /छात्राओ को हमेषा अपने गुरू माता पिता का सम्मान करना चाहिए। उक्त विचार मंदसौर विधायक विपिन जैन ने शहर के नूतन हाई स्कूल मे स्कूल चलो अभियान के तहत नवीन प्रवेषार्थी छात्र/छात्राओ का प्रवेषोत्सव के समय रखे। इस अवसर पर श्री जैन ने छात्रो को तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत कर पुस्तके वितरित की । विघालय मे श्री जैन ने कम्प्यूटर लेब का उदघाटन किया। वही श्री जैन ने घोषणा करी कि जिन छात्र छात्राओ ने गत वर्ष दसवी बोर्ड की परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त किए उनको भोपाल विधान सभा भवन का भ्रमण विधान सभा सत्र के दौरान कराया जाएगा।

 इस प्रवेषोत्सव कार्यक्रम मे बडी संख्या मे छात्र /छात्राए अभिभावक व  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस गरिमामयी प्रवेषोत्सव के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सी.एस चैहान ने किया। 

  राजनारायण लाड 

 प्रवक्ता 

 जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर म.प्र.

ये भी पढ़े – शास. प्रा वि. सेजपुरिया में प्रवेशोत्सव मनाया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment