नीमच सी ए ब्रांच के सी ए विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक उत्पादन इकाईयो का अवलोकन

Shares

नीमच सी ए ब्रांच के सी ए विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक उत्पादन इकाईयो का अवलोकन

नीमच। नीमच ब्रांच ऑफ सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा 50 छात्रों के समूह ने शाखा कार्यालय एलआईसी ऑफिस के पास से बस द्वारा स्वराज सूटिंग्स लिमिटेड और धनुका बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड झांझरवाड़ा क्षेत्र का औद्योगिक दौरा किया।
दौरे की शुरुआत स्वराज सूटिंग्स लिमिटेड से हुई, जहां कंपनी के प्लांट हेड ने छात्रों को उत्पादन प्रक्रिया, तकनीक और सप्लाई श्रृंखला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कंपनी के विस्तार की योजनाओं और भविष्य की दृष्टि पर प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य आने वाले समय में कम से कम 25 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भर्ती करना है और स्वराज को वैश्विक ब्रांड बनाना है।
इसके बाद छात्रों ने धानुका बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड झांझरवाडा का दौरा किया, जहां उन्हें एथेनॉल उत्पादन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कच्चे माल की खरीदी से लेकर तैयार एथेनॉल के परिवहन तक की प्रक्रिया की यात्रा शामिल थी।
नीमच ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के अध्यक्ष सीए यशवर्धन जैन ने छात्रों को आगामी सीए डे सेलिब्रेशन प्रोग्राम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आईसीएआई छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित है और इस दिशा में टैलेंट हंट क्विज प्रतियोगिता, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स, पब्लिक स्पीकिंग ओरिएंटेशन प्रोग्राम आदि का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों का विकास केवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में हो सके।
औद्योगिक दौरे का समापन झांझरवाड़ा स्थित गीत फार्म और रिसॉर्ट में रात्रि स्नेह मिलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का समन्वयन सीए देवेश नागदा द्वारा किया गया और सचिव सीए अभिषेक गोयल द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उक्त दौरे में अन्य सी ए सदस्य दिलीप मित्तल, अरविंद माहेश्वरी, राजकुमार गोयल, पियूष कड़ावत, पियूष चोपड़ा,मोहन रामनानी,नकुल जैन, रौनक मोटवानी ,प्रशांत गुप्ता एवम श्रीमति श्रुति गोयल भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment