नयागाँव पुलिस को मिली सफलता, एक सफेद रंग की ब्रेजा कार से 191 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Shares

नयागाँव पुलिस को मिली सफलता, एक सफेद रंग की ब्रेजा कार से 191 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकितासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाँव उनि मंगलसिंह राठौर की टीम ने दिनांक 10.04.2025 को मुखबीर सूचना के आधार पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक बिना नम्बर की सफेद रंग की ब्रेजा कार से 191 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व दो आरोपीगणो को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।

दिनांक 10.04.2025 कि सुबह विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर नीमच निम्बाहेडा हाईवे पर नयागांव रेल्वे फाटक पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बर की सफेद रंग की ब्रेजा कार से 11 प्लास्टिक के काले रंग के कटटो मे भरा कुल 191 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानो का पानल करते हुए जप्त कर आरोपी कार चालक किशनलाल पिता शंकरलाल जाति अहिर उम्र 27 साल निवासी ग्राम गुरजनिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ राजस्थान व उसके साथी शिवलाल उर्फ सत्यनारायण पिता भेरूलाल जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम दडवा थाना राशमी जिला चित्तौडगढ राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है ।

ALSO READ -  कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया सदस्यता अभियान का आगाज!

सराहनीय भुमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा ।

ये भी पढ़े – मनभावन बालाजी का सजेगा दरबार,होगी छप्पन भोग की महाप्रसादी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment