नीमच की तैराकी टीम ने राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में 85 मेडल जीते 

Shares

नीमच की तैराकी टीम ने राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में 85 मेडल जीते 

कलेक्‍टर श्री जैन ने तैराकों को मेडल पहनाकर सम्‍मानित किया

नीमच – म.प्र तैराकी संघ द्वारा 9 से 12 जून तक ग्‍वालियर में म.प्र राज्‍य स्‍तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नीमच जिले के 29 खिलाडि़यों एवं दो  कोच ने भाग लिया और विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में नीमच जिले की टीम ने 85 मेडल, चार नये स्‍टेट रिकार्ड के साथ हांसिल किए। 

    नीमच स्‍वीमिंग फ्लाई स्‍पोर्ट क्‍लब नीमच की इस टीम के सभी तैराकों और कोच ने टीम मार्गदर्शक डॉ.मनीष च‍मडिया, मेंटर कोच प्रभुभाई मूलचंदानी, टीम मोटीवेटर श्री राकेश कोठारी के साथ राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 29 खिलाडियों के साथ कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंट की। 

    सोमवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित सादे समारोह में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल हांसिल करने वाले सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहना कर, स्‍वागत किया और तैराकी में नीमच जिले के साथ ही प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनांए दी। 

    कलेक्‍टर श्री जैन ने कोच श्री नीलेश घावरी, श्री आयुष गौड, श्री अभिषेक अहीर,श्री  रोहित अहीर एवं सुश्री सुधा सोलंकी से परिचय प्राप्‍त कर उन्‍हें भी शुभकामनाएं दी। 

     कलेक्‍टर ने अपने उदबोधन में कहा कि नीमच के तैराकों ने स्‍वीमिंग में नीमच जिले का नाम रोशन किया है, वे अपनी स्‍वीमिंग प्रतिभा को निरंतर बनाए रखे। तैराकी खिलाडियों की सफलता में अभिभावकों और कोच का भी बहुत योगदान है। कलेक्‍टर ने कहा कि नीमच में स्‍वीमिंग का अच्‍छा अवसर है, स्‍वीमिंग पुल है। मनासा में भी जल्‍दी ही स्‍वीमिंग पुल प्रारंभ हो रहा है। उन्‍होने कहा कि स्‍वीमिंग से फिजिकली फिट रहते है। कलेक्‍टर ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए भविष्‍य में भी म.प्र. व देश का नाम रोशन करने की अपेक्षा की है। 

ये भी पढ़े – पितु दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने नेत्रहीन से कराया वृक्षारोपण !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment