पितु दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने नेत्रहीन से कराया वृक्षारोपण !

Shares

पितु दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने नेत्रहीन से कराया वृक्षारोपण !

नीमच – माता शबरी के आशीर्वाद के साथ निरंतर वृक्षारोपण का कार्यक्रम कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम द्वारा जारी है जिसके चलते ग्राम बाग पिपलिया पंचायत में माताजी के मंदिर परिसर पर पितु दिवस के अवसर पर गांव के वरिष्ठ एवं पिता तुल्य नागरिकों को केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर 65 वर्षीय नेत्रहीन देवीलाल खोकरिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया समिति द्वारा सम्मानित होने पर ग्रामीण जनों ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह आपके द्वारा हमें सम्मानित किया गया है उसी तरह हम भी समिति द्वारा किए गए वृक्षारोपण की देखे रेख एक बच्चे की तरह करते हुए इन पौधों को एक विशाल रूप प्रदान करने का प्रयत्न करेंगे इस मौके पर समिति द्वारा नीम और सीताफल के पौधे लगाए गए साथ ही ग्रामीण जनों को वर्षा ऋतु तक एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया इसी क्रम में समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि हमारी टीम निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर धार्मिक स्थलों व शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय बाग – बगीचों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम को निरंतर जारी रखते हुए आमजन को वृक्षा रोपण से उत्पन्न होने वाले फायदे की जानकारी से अवगत करा ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक करने का प्रयत्न करेंगे।

उक्त मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा)के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), जिला महामंत्री समरथ राठौर, उपाध्यक्ष जगदीश बकरावत, तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू)लालवानी, नेत्रहीन देवीलाल खोकरिया, लाल परिहार, कैलाश परिहार, रोहित, सुनील, जयराम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान,डीकेन नया तालाब का पूजन कर, बावड़ी की साफ-सफाई की

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment