जल गंगा संवर्धन अभियान,डीकेन नया तालाब का पूजन कर, बावड़ी की साफ-सफाई की

Shares

जल गंगा संवर्धन अभियान,डीकेन नया तालाब का पूजन कर, बावड़ी की साफ-सफाई की

नीमच जिले में नगर परिषद डीकेन द्वारा शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून 2024 से प्रारंभ किया गया है, जो रविवार 16 जून 2024 तक आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत नगर परिषद डिकेन द्वारा प्रतिदिन विभिन्न जल संरचनाओं, बावडियों, तालाबों, कुओं आदि की साफ सफाई, जीर्णोद्धार कार्य जनसहयोग से करवाया गया एवं आम नागरिकों को जल एवं जलस्‍त्रोतो के संरक्षण हेतु विभिन्‍न कार्यक्रमों के माध्‍यम से जागरूक किया गया। 

     कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को निकाय के नया तालाब में जल स्‍त्रोत का पूजन कर, नया तालाब के पास स्थित पालीवाल जी की बावड़ी की साफ-सफाई, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों के सहयोग से करवाई गई। उक्‍त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार, श्री दिनेश  पालिवाल समाज सेवी, एवं श्री हरीसिंह मकोडीया उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री विनोद  पाटीदार पार्षद प्रतिनिधि, श्री गोपाल कृष्ण पाटीदार पार्षद, श्री मनोहर पाटीदार एवं नगर परिषद सीएमओ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – पुलिस लाईन में 1 माह तक आयोजित समर कैम्प समापन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment