हमारी सेवा गु्रप ने की तीन माह तक सेवा

Shares

हमारी सेवा गु्रप ने की तीन माह तक सेवा

मंदसौर। हमारी सेवा ग्रुप संस्था सामाजिक कार्यो के साथ गौ सेवा में लंबे समय से काम कर रही है। गर्मी में प्यासे कंठों की प्यास बुझाने का बीड़ा भी हमारी सेवा गु्रप ने उठाया। अप्रैल, मई और जून विगत तीन माह से जल सेवा रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाने का कार्य किया गया। प्री मानसून के दस्तक देने के साथ ही जल सेवा का समापन किया गया। इस जल सेवा में मजदूर गु्रप द्वारा भी अपनी सेवा दी गई। संस्था द्वारा गिफ्ट देकर उन्हें सम्मानीत भी किया गया। इस अवसर पर हमारी सेवा ग्रुप के अभय कुमार रंगवाला श्रेणिक जैन प्रदीप जैन धरियाखेड़ी वाला, हरिनारायण माथुर, ओमप्रकाश जायसवाल, संयम कियावत, रितेश जैन सहित संस्था से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे। 

ये भी पढ़े – आधार केंद्रों पर आम नागरिक हो रहे परेशान- विजय गुर्जर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment