कर्म व्यक्ति को कभी नहीं छोड़ता, अच्छा या बुरा इसका फल भोगना ही है – स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती
लक्ष्य सोनी ने दी आर्कषक भजन की प्रस्तुति
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मंदसौर पर दिव्य चातुर्मास पूज्यपाद 1008 स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती ऋषिकेश के सानिध्य में चल रहा है। स्वामी जी द्वारा प्रतिदिन प्रात: 8.30 से 10 बजे तक श्रीमद् भागवद् महापुराण के एकादश स्कन्द का का वाचन किया जा रहा है।
रविवार को धर्मसभा में स्वामी श्री आनन्द स्वरूपानंदजी सरस्वती ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार कर्म व्यक्ति को कभी नहीं छोडता कर्म अच्छे हो या बुरे इसके फल को भोगना ही है। अच्छे कर्म करेगें तो अच्छे फल मिलेंगे और बुरें करेंगे तो फल बुरें मिलेंगे। आपने बताया कि संसार के दो बीज होते है पुण्य और पाप इसी से जीवन के सुख और दुख तय होते है। जो संसार की चिंता करता है वह दुखी ही रहता है और जो आत्मचिंतन करता है सुखी रहता है। संसार मायामय है और यही माया व्यक्ति को संसार में बांधे रखती है जो व्यक्ति ईश्वर को समझ जाता है वह इस माया के बंधन से छूट जाता है।
लक्ष्य सोनी ने दी आर्कषक भजन की प्रस्तुति
रविवार को धर्मसभा में समाजसेवी और केशव सत्संग भवन ट्रस्ट के सचिव कारूलाल सोनी के परपोते लक्ष्य पिता अभिषेक सोनी उम्र 10 वर्ष ने आर्कषण संगीतमय भजन की प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने सराहा। स्वामी जी ने लक्ष्य का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत कर उसकी सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कारूलाल सोनी ने बताया कि मेरे परपोते की रूचि संगीत और धर्म में शुरू से है अभी वह सीख रहा है आज उसने भजन की प्रस्तुति और केसियों के साथ भजन को गाया।
आज रात्रि में मनाया जायेगा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव
केशव सत्संग भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया और सचिव कारूलाल सोनी ने बताया कि श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव केशव सत्संग भवन में मनाया जायेंगा। दिनांक 26 अगस्त सोमवार को रात्रि में 10.30 बजे से 12 बजे तक जन्म वृतांत और आरती होगी जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं मंगलवार की सुबह प्रवचन के समय 8.30 बजे से जन्मोत्सव मनाया जायेगा। आपने ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पधारने का निवेदन किया है।
ये भी पढ़े – श्री निशांत शर्मा, मंदसौर द्वारा भारत एवं मलेशिया के प्रधानमंत्री के समक्ष तबला वादन की प्रस्तुती दी गई