जावद चौपडा जल मंदिर प्याऊ की सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश

Shares

जावद चौपडा जल मंदिर प्याऊ की सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश

जावद। प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी ने नगर की सुप्रसिद्ध बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतिशालय के पास चौपडा जल मंदिर प्याऊ की साफ सफाई की मांग नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा से की। नगर परिषद वाटर सप्लायर इंचार्ज कोमल सुथार सहित मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। नगर परिषद कार्यरत प्रकाश धाकड, विक्रम अहीर, घीसालाल सहित कर्मचारियों ने उपरी सतह पर पानी टंकी की साफ सफाई की साथ ही प्याऊ के चारो और दो नल बंद थे उसको नए लगाकर चालू किया। नगर परिषद स्वच्छता अभियान संर्वेक्षण 2022 में ब्रांड एंबेसडर रहे एवं जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी ने भी नल की जगहो पर सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा जावद प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष राहुल सिसोदिया आचार्य बुद्धिप्रकाश व्यास तुषार राठी संदीप बाफना हिरालाल राठौर अर्जुन चंदेल रितेश शर्मा दशरथ राठौर प्रदीप राठौर सहित आसपास क्षेत्र के दुकानदार, नगरवासियों ने अध्यक्ष नारायण सोमानी नगर परिषद का आभार माना।

ये भी पढ़े – जावद नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि सुनील बीकानेरिया की भतिजी का शुभ विवाह, प्रेस क्लब अध्यक्ष ने दी बधाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment