जावद में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण, भजनो की हुई प्रस्तीतियां
जावद । हिंदूओं की आस्था का केंद्र अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्वाला समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय गोविंद रामजी ग्वाला के आशीर्वाद से श्रीमती कलाबाई ग्वाला समाजसेवी अर्जुन ग्वाला रिंकु ग्वाला लहर ग्वाला कृष्णा ग्वाला भावेश ग्वाला एवं परिवारजनो के सौजन्य से 14 जनवरी मंगलवार को बावल दरवाजा स्थित भांभी मौहल्ला में श्री बाल हनुमान सुंदरकांड मंडल जावद के सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण सम्पन्न हुआ। जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी सुंदरकांड पाठ में पहुंचकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया साथ ही हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी का अर्जुन ग्वाला प्रकाश चंदेल सहित नगरवासियों ने केसरिया दुपट्टा ओढाकर, माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सुंदरकांड पाठ के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायको ने एक से बढकर एक मधुर-मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुतियां से पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। बालाजी महाराज की महाआरती करके सभी को गोष्ठी प्रसाद वितरित किया गया। पांडाल को विद्युत साज, सज्जा से सजाया गया। इस मौके पर जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी बाबुलाल ग्वाला पिंटू ग्वाला अपली ग्वाला गपू ग्वाला प्रकाश चंदेल दुल्लोबाई ग्वाला कलाबाई चंदेल तनुजा ग्वाला इंदिरा चंदेल अंजली ग्वाला कशिश ग्वाला रिंकु ग्वाला शिवानी ग्वाला दिवांशी ग्वाला अंजली ग्वाला लहर ग्वाला, कृष्णा ग्वाला सहित नगरवासी मौजूद थे। आभार अर्जुन ग्वाला रिंकु ग्वाला ने माना।
ये भी पढ़े – जावद चौपडा जल मंदिर प्याऊ की सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश