अभाविप अरनोद इकाई ने निकाली शोभायात्रा
प्रतापगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अरनोद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा एवं युवा उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शोभायात्रा में विभिन्न विद्यालयो से लगभग 400 छात्र तरुणाई ने सहभागिता निभाई जिला संयोजक विशाल डांगी ने बताया कि शोभा यात्रा का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। यह शोभा यात्रा पूरे नगर में होती हुई अंत में विवेकानंद मार्ग पर पहुंची जहां युवा उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य उपस्थिति मशहूर बाल क्रिकेटर सुश्री सुशीला मीणा की रही।
जिला संयोजक विशाल डांगी ने कार्यक्रम में पधारे सभी छात्र छात्रों एवं समाज बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल जयराज सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए युवाओं के प्रेरणा स्रोत कहे जाने वाले स्वामी विवेकानंद जी के अल्पायु में देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में विचारों व आदर्शो से किस प्रकार उन्होंने अपनी कीर्ति का विस्तार किया इस बारे में संक्षिप्त में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी तथा युवाओं के देश सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए अपने कारगिल एवं सियाचिन के युद्धों के बारे में बताया प्रान्त सह मंत्री आनंद निनामा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है विवेकानंद जी की जयंती हमें अपनी शक्ति ऊर्जा और क्षमता को पहचानने व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। युवा शक्ति ही वह आधार है जो देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाता है। विद्यार्थी परिषद भी स्वामी विवेकानंद के विचारों पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है जो साल के 365 दिन विद्यार्थियों के बीच रह कर उनमें नेतृत्व की भावना का विकास करते हुए देश हित एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए कार्य करता है।
नगर मंत्री बबलू राणा ने बताया कि अभाविप की इस शोभायात्रा एवं युवा उद्घोष कार्यक्रम में नगर वासियों संगठन के पूर्व व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं समस्त विद्यालयों से करीब 400 युवा तरुणाइयों ने सहभागियों निभाई। अंत में प्रान्त कार्यकारणी सदस्य राहुल मीणा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समस्त छात्र छात्रों विद्यालय प्रशासन प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाज के अन्य सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन प्रान्त एसएफडी सह संयोजक कुनाल चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक मयंक चौधरी सहसंयोजक लविश लश्कर लखन बैरागी और अश्विन राठौड़ रहे। इस कार्यक्रम में चित्तौड़ विभाग के विभाग संगठन मंत्री सीताराम जी केसरी नगर अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह चारण चित्तौड़ प्रांत की प्रात कार्य समिति सदस्य दीपशिखा कुमावत प्रांत जनजाति कार्य सह प्रमुख शिवलाल मीणा भाग संयोजक रोहित राठौर व जिले की सभी इकाई के कार्यकर्ता और पूर्व कार्यकर्ताbसम्मिलित हुए। इस शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया व सभी नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया