जावद नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि सुनील बीकानेरिया की भतिजी का शुभ विवाह, प्रेस क्लब अध्यक्ष ने दी बधाई

Shares

जावद नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि सुनील बीकानेरिया की भतिजी का शुभ विवाह, प्रेस क्लब अध्यक्ष ने दी बधाई

जावद। नगर परिषद जावद के पूर्व अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता सुनील ममता बीकानेरिया, समाजसेवी धर्मेंद्र ऋतु बीकानेरिया की भतिजी एवं नीमच निवासी विनोद संगीता जैन की सुपुत्री श्रद्धा जैन का शुभविवाह के उपलक्ष पर आशीर्वाद समारोह एवं स्वरूचिभोज कनावटी स्थित होटल श्रेष्ठा पेरेडाईज पर रखा गया। जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बीकानेरिया परिवार के विनोद संगीता बीकानेरिया, धर्मेंद्र ऋतु बीकानेरिया, सुनील ममता बिकानेरिया, वरिष्ठ मिठालाल बीकानेरिया, भेरूलाल बीकानेरिया, अनिल बीकानेरिया, विमल बीकानेरिया, ज्ञानचंद्र बीकानेरिया, अरविंद बीकानेरिया, नवनीत बिकानेरिया, अंकुर बीकानेरिया डाक्टर शुची बीकानेरिया, सिद्धार्थ बीकानेरिया, नयन बीकानेरिया, लक्षित बीकानेरिया, दक्ष बीकानेरिया सहित शामसुखा बीकानेरिया परिवारजनो को शुभकामनाए दी।

ये भी पढ़े – माननीय विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा ने बधावा पंचायत के माधौपुरा मे गुर्जर परिवार और रतनगढ़ में अग्रवाल परिवार में शोक संवेदना व्यक्त की।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment