माननीय विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा ने बधावा पंचायत के माधौपुरा मे गुर्जर परिवार और रतनगढ़ में अग्रवाल परिवार में शोक संवेदना व्यक्त की।

Shares

माननीय विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा ने बधावा पंचायत के माधौपुरा मे गुर्जर परिवार और रतनगढ़ में अग्रवाल परिवार में शोक संवेदना व्यक्त की।
रतनगढ़- अग्रवाल परिवार के वरिष्ठ गोपाल जी अग्रवाल की धर्मपत्नी एवम् राजेंद्र अग्रवाल पूर्व पार्षद, व सत्यनारायण जी अग्रवाल की भाभी जी के देवलोक गमन होने पर माननीय विधायक महोदय श्री ओमप्रकाश जी ने शोक संवेदना व्यक्त की।
माधौपुरा में राजूलाल गुर्जर जी, उकार लाल जी, जगदीश जी गुर्जर के पूज्य पिताजी काशीराम जी गुर्जर के देवलोक गमन होने पर माननीय विधायक जी ने शोक संवेदना व्यक्त की परिवार जन से चर्चा की। दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों में स्थान मिले ऐसी प्रार्थना की। साथ मे भाजपा जिला मंत्री सतीश जी व्यास, मंडल महामंत्री पिंकेश जी मंडोवरा, नगर पंचायत अध्यक्ष कचरुलाल जी गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश जी मंडोवरा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन जी छिपा,पूर्व मंडल महामंत्री सुखदेव जी गुर्जर,शक्तिकेंद्र संयोजक नेमीचंद जी चारण, पुर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुरलीधर धाकड़,नितेश सेन, पुर्व सरपंच कालूराम बंजारा पार्षद गोपाल जी राठौर,श्यामपुष्प जी पाराशर मोजूद रहे।

ये भी पढ़े – जीतू पटवारी के रोड शो ने मनासा में बिखेरी कांग्रेस की शक्ति

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment