संभाग महामंत्री ने वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ नीमच के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक!
नीमच – अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा झाबुआ जिले में आयोजित होने वाले अधिवेशन को लेकर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकरिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष राधूसिंह जी भाबर, प्रदेश उपाध्यक्ष मानसिंह जी मईड़ा, संभाग प्रभारी भेरुलाल जी खदेड़ा के निर्देश व मार्गदर्शन अनुसार वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के नवनिर्वाचित उज्जैन संभाग के संभाग महामंत्री प्रकाश जी कटारा व मंदसौर जिला महामंत्री जगदीश जी कटारा ने वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ नीमच जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की एंव संभाग पदाधिकारियों के नीमच जिले में प्रथम बार आगमन पर जगह-जगह अन्य-अन्य संगठन के पदाधिकारियों व समाज सेवीयो द्वारा सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया साथ ही संभाग महामंत्री ने अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा अगामी समय में झाबुआ जिले में आयोजित होने वाले अधिवेशन को लेकर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ नीमच जिले के जिला पदाधिकारियों की बैठक उमापति महादेव मंदिर के पास ग्वालटोली कार्यलय में की जिसमें उन्होंने नीमच जिले के पदाधिकारियों को अगामी झाबुआ जिले में होने वाले अधिवेशन में अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए धन संग्रह (सहयोग) राशि की रसीद काटी ओर अगामी समय में झाबुआ जिले में होने वाले अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला पुरुष एवं पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं को अधिवेशन में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई !
इसी क्रम में वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के उज्जैन संभाग के संभाग महामंत्री प्रकाश जी कटारा व मंदसौर जिला महामंत्री जगदीश जी कटारा ने नीमच जिला पदाधिकारियों के साथ शासकीय कार्यालयों में भ्रमण करते हुवे सर्वप्रथम नगरपालिका एचओ साहब को केसरिया दुपट्टा पहनाया व महिला थाना टी.आई.साहब को भी मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया !
इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के उज्जैन संभाग के संभाग महामंत्री प्रकाश कटारा, मंदसौर जिला महामंत्री जगदीश कटारा,नीमच जिला अध्यक्ष सुरेश सुरावत, उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, सचिव मोहन यादव,भारतीय मजदूर संघ विधुत विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष, सचिव राजमल व्यास, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट,वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, भगवती कौशल, अक्कू राठौर, जयराम दसानी, दिलीप लालवानी, मनोहर केथवास आदि उपस्थित रहे !