अत्रि बुजुर्ग पटवारी के भारी भ्रष्टाचार से परेशान होकर ग्रामीण बैठे 3 दिन से भूख हड़ताल पर कई लोगों की तबीयत बिगड़ी लेकिन प्रशासन मोन
नीमच- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अत्रि बुजुर्ग तहसील मनासा जिला नीमच जहां पर मकान तथा बाड़े भूमि जिस पर 40 50 साल पुराने मकान बने हुए हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने पटवारी मोहन सिंह पवार से राजस्व रिकॉर्ड में जोड़ने की अपील की किंतु किंतु पटवारी द्वारा कहा गया कि पिछले हुए ड्रोन के सर्वे में ड्रोन की गलती से आपके मकान तथा बाड़े छूट गए हैं जो बाद में स्वामित्व योजना में जुड़ जाएंगे लेकिन स्वामित्व योजना आरंभ होने के पश्चात भी हमारे मकान तथा की बाड़े जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में नहीं जोड़ा गया जो हमने पटवारी से बात करी तो उन्होंने बताया कि बिना खर्चे के कोई काम नहीं होगा क्योंकि हमें ऊपर अधिकारी को कैसे देने पड़ेंगे तो आप हमें खर्चे के पैसे दे दो तो आपके मकान तथा बाड़े की जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में जोड़ देंगे
आए दिन पटवारी मोहन सिंह पवार द्वारा किसी भी छोटे-बड़े कामों में रिश्वत की मांग की जाती हैं जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पिछले 3 दिन से भूख हड़ताल पर देखते हैं प्रशासन इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है,,
ये भी पढ़े – भगवान धरणीधर के जुलूस का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत