घटिया सड़क निर्माण की जांच को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सोंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन।

Shares

घटिया सड़क निर्माण की जांच को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने सोंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन।

नीमच – वार्ड नंबर 8 इंदिरा नगर क्लासिक क्राउन डी ब्लॉक शगुन रेसिडेंसी के सामने मेन रोड़ पर सड़क निर्माण की शुरुआत में ही ठेकेदार संजय शर्मा व नगर पालिका इंजीनियर उप यंत्री ओ पी परमार की मिली भगत के चलते बड़े नाले पर स्लैब नहीं डाली गई जिससे आए दिन दुर्घटना होकर आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है सड़क निर्माण के दौरान भी नियम अनुसार सैंपल लेकर स्टेंच (मजबूती) की जांच नहीं की गई जो कि ठेकेदार और नगर पालिका अधिकारियों की मिली भगत को उजागर करती है सड़क निर्माण के दौरान नियम अनुसार स्वतंत्र कोर कटिंग नहीं कराई जाकर कोर टेस्ट भी ठेकेदार व अधिकारी द्वारा नहीं कराया गया है जो की गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है सड़क निर्माण कार्य में उपयंत्री ओ पी परमार की भूमिका भी सादिगंध रही है सड़क के दोनों और बारिश के पानी के निकास हेतु व्यवस्थित नाली निर्माण भी नहीं किया गया जबकि स्वयं नगर पालिका उप यंत्री ओपी परमार व ठेकेदार संजय शर्मा ने दोनों तरफ नाली बनाने की बात कही थी जिसे भी इनके द्वारा अभी तलक नहीं बनाया गया साथ ही आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क से लगा नाला भी खुला छोड़ दिया गया है जिस पर भी इनके द्वारा आर सी सी निर्माण कर नाला सही नहीं किया गया जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है कई बार वार्ड पार्षद द्वारा सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार व नगर पालिका कर्मचारी से सड़क निर्माण की गुणवत्ता व नालियां बनाने की बात को लेकर कई बार बहस भी होती रही है लेकिन इन लोगों द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा जाता है कि तुमसे जो हो कर लो जहां शिकायत करनी हो कर लो हमारी मर्जी पड़ेगी तो हम नाली बनाएंगे नहीं तो नहीं बनाएंगे वार्ड पार्षद ने ठेकेदार व नगर पालिका कर्मचारी के द्वारा की जा रही हठ धर्मिता को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की तो उच्च अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वार्ड नंबर 8 आदिवासी वार्ड होने के साथ-साथ उक्त वार्ड पार्षद निर्दलीय व आदिवासी होने के चलते ठेकेदार व नगर पालिका कर्मचारी द्वारा इनको डराया धमकाया जाता है वार्ड की ज्ञापन में दर्शायी सभी समस्याओं व सड़क की गुणवत्ता की जांच को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा जिला कलेक्टर सा. को ज्ञापन सोप सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच एवं सड़क के दोनों और नाली निर्माण व दुर्घटना को दावत देने वाले नाले को आर सी सी निर्माण कर बंद करवाने की मांग की गई।
उक्त ज्ञापन सोपते समय कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, जिला प्रचारक दिलीप लालवानी,शहर अध्यक्ष विक्की धुलिया एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने भोजू चोराहे पर आतिशबाजी कर किया भाजपा सरकार का स्वागत।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment