कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने भोजू चोराहे पर आतिशबाजी कर किया भाजपा सरकार का स्वागत।
नीमच – लगातार जीत की हैट्रिक के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनःप्रधानमंत्री चुना जाकर देश की कमान संभालने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम ने नया बाजार भौजू चौराहे पर हर हर मोदी घर घर मोदी, चप्पा चप्पा भाजपा, भारत माता की जय, अबकी बार फिर मोदी सरकार के जय घोष के साथ कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष(संस्थापक) श्री कृष्णा जी गुप्ता, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह जी, महासचिव हरीश जी पहलवान के निर्देश अनुसार एवं समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी के मार्गदर्शन में भव्य आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए माननीय नरेंद्र मोदी जी को निरंतर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने व फिर से भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा की जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना पार्षद (वार्ड नंबर 08), समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी, प्रभारी मुकेश शर्मा, नगर सचिव जयराम दासानी, अक्कू चाय, बबलू ढोल सम्राट, मुकेश यादव, केवल साहू,रिषी मललैया एवं सभी साथी गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित